Tulsi Vivah 2020: तुलसी विवाह 2020 में कब है जानें सही तारीख और मुहूर्त | Boldsky

2020-11-24 27

Tulsi marriage is done on Ekadashi of Shukla Paksha of Kartik month. This Ekadashi is called Devauthani Ekadashi. On this day Tulsi will take 7 rounds with Shaligram. From this day, auspicious time of marriage starts with Tulsi marriage. This year, Devauthani Ekadashi will begin on Wednesday, 25 November and end on 26th.

कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को तुलसी विवाह किया जाता है. इस एकादशी को देवउठनी एकादशी कहा जाता है. इस दिन शालिग्राम संग तुलसी 7 फेरे लेंगी. इस दिन से तुलसी विवाह के साथ ही विवाह के शुभ मुहूर्त आरंभ होते हैं. इस वर्ष देवउठनी एकादशी 25 नवंबर दिन बुधवार को शुरू होकर 26 तारीख को समाप्त होगी. इस साल 25 या 26 नवंबर को होगा तुलसी विवाह होगा. इसे लेकर लोग भ्रमित हो रहे है. क्योंकि एकादशी तिथि दो दिन पड़ रहा है.

#Tulsivivaah2020 #25or26november

Videos similaires